बीएमसी चुनाव : गैंगस्टर अरुण गवली की दोनों बेटियों ने भरा नामांकन

मुंबई, 27 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र की मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के 15 जनवरी को होने वाले चुनाव के के लिए गैंगस्टर अरुण गवली की दोनों बेटियों ने दक्षिण मुंबई के भायखला इलाके से अपना नामांकन दाखिल किया है। इस मौके पर अरुण गवली भी उपस्थित थे। इससे बीएमसी चुनाव पर गैंगस्टर का साया मंडराने लगा है।

बीएमसी के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि अरुण गवली की बेटी गीता गवली ने भायखला के वार्ड नंबर 212 से नामांकन दाखिल किया है, जहां से वह 2017 में पार्षद चुनी गई थीं। वहीं, उनकी दूसरी बेटी योगिता गवली-वाघमारे ने वार्ड नंबर 207 से नामांकन दाखिल किया है।

उल्लेखनीय है कि अरुण गवली ने खुद अपनी पार्टी अखिल भारतीय सेना का गठन किया था। इसी पार्टी से अरुण गवली एक बार विधानसभा के चुने गए थे। लेकिन शिवसेना शाखा प्रमुख की हत्या के बाद अरुण गवली को दोषी पाया गया था और 17 साल की सजा काटकर जेल से बाहर आए हैं। हालांकि भायखला में अभी भी अरुण गवली का दबदबा कायम है। लेकिन उनकी दोनों बेटियों के नामांकन से बीएमसी चुनाव पर गैंगस्टर का साया मंडराने लगा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव