05 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुंबई के परेल स्थित टाटा मेमोरियल (कैंसर) अस्पताल के ईमेल पर सोमवार को सुबह अस्पताल में बम रखे जाने की धमकी मिली।
इस धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिलते ही पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड तुरंत मौके पर पहुंचे और अस्पताल की छानबीन शुरु कर दिया है। लेकिन अस्पताल में अभी तक कोई एक्सप्लोसिव या कोई भी संदिग्ध चीज़ नहीं मिली है। मुंबई पुलिस खबर लिखे जाने तक अस्पताल में तलाशी ले रही है। साथ ही साइबर पुलिस की टीम धमकी भेजने की भी छानबीन कर रहा है।
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह टाटा मेमोरियल अस्पताल में बम रखे जाने संबंधी ईमेल भेजा था। इस ईमेल की जानकारी तत्काल अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दिया, जिससे पुलिस और बम डिस्पोसल स्क्वाड तत्काल मौके पर पहुंचा और तलाशी अभियान अभी भी जारी है। अभी तक अस्पताल में कोई भी संदिग्ध चीज़ नहीं मिली है। मुंबई पुलिस धमकी भरा ईमेल भेजने वाले की भी तलाश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि टाटा मेमोरियल अस्पताल देश के सबसे पुराने कैंसर अस्पतालों में से एक है, और यहां देश भर से आए कैसर मरीजों का इलाज होता । इस अस्पताल में धमकी भरा ईमेल भेजने के पीछे के मकसद की छानबीन पुलिस कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



