NCERT बुक में महमूद गजनवी पर 6 पेज हुए:पहले केवल एक पैरा था; ओरिएंटल इंश्योरेंस में 300 वैकेंसी समेत 3 सरकारी नौकरियां
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
आज टॉप स्टोरी में बात NCERT की क्लास 7 की किताब में महमूद गजनबी का टॉपिक एक पैरा से बढ़ाकर 6 पेजेस करने की। करेंट अफेयर्स में यूएस की एलिसन हुकर की 5 दिवसीय भारत यात्रा समेत 4 खबरें। टॉप जॉब्स में ओरिएंटल इंश्योरेंस में 300 वैकेंसी समेत 3 नौकरियां। टॉप स्टोरी 1. NCERT ने क्लास 7 की किताब में महमूद गजनवी पर चैप्टर बढ़ाया 7 दिसंबर को NCERT ने क्लास 7 की सोशल साइंस की किताब में महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण के टॉपिक को बढ़ा दिया है। इससे पहले किताब में गजनवी पर सिर्फ एक पैराग्राफ था। नई किताब Exploring Societies: India and Beyond में अब 6 पेजेस में बताया गया है कि गजनवी ने हिंदू मंदिरों पर हमले किए, लूटपाट की और इस्लाम के प्रचार के लिए गैर मुस्लिमों की हत्याएं कीं। 2. एमपी में डांस टीचर के खिलाफ छात्राओं का प्रदर्शन वीडियो वायरल ये वीडियो रीवा के संदीपनी पीके सरकारी गर्ल्स स्कूल का है। वीडियो में छात्राएं गुस्से में कह रही हैं डांस टीचर उन्हे गलत तरीके से छूता है। स्कूल में कपल डांस सिखाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, छात्राओं का आरोप है, प्रिंसिपल से शिकायत की है लेकिन प्रिंसिपल टीचर को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, डांस टीचर एक गेस्ट टीचर है और इन आरोपों के बाद खुद ही पद से इस्तीफा दे दिया है। करेंट अफेयर्स 1. यूएस की राजनीतिक सेक्रेटरी एलिसन हुकर 5 दिवसीय भारत यात्रा पर 2. ब्रिटेन के लैंडो नॉरिस ने फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती 3. ISSF वर्ल्ड कप में भारत की सिमरनप्रीत को गोल्ड 4. भारत ने शंघाई में कॉमर्शियल एम्बेसी शुरू की टॉप जॉब्स 1. जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड में आवेदन शुरू जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) फाइनेंस डिपार्टमेंट में अकाउंट्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास जम्मू कश्मीर का वैलिड डोमिसाइल सर्टिफिकेट हो। इसे 6 जनवरी 2026 तक जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स कंपनी लिमिटेड में भर्ती नवरत्न कंपनी राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स कंपनी लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी की वैकेंसी निकली है। इसके लिए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स ऑफिशियल वेबसाइट rcfltd.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन लिंक 3. ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में आवेदन शुरू ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में जनरलिस्ट और हिंदी ऑफिसर्स के 300 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाकर अप्लाई सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक ---------------------------



