हाइड्रा क्रेन की चपेट में आने से स्कूटी पर बैठे 12 साल के किशोर की मौत, लोगों ने कियाएनएच-707 पर चक्का जाम
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
नाहन, 04 जनवरी (हि.स.)। जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कमरऊ गांव में रविवार शाम उस समय दर्दनाक हादसा हो गया, जब पांवटा साहिब-गुम्मा एनएच-707 पर सड़क किनारे खड़ी स्कूटी पर बैठे 12 साल के किशोर को हाइड्रा क्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच-707 पर चक्का जाम कर दिया, जिससे पिछले ढाई से तीन घंटे से अधिक समय से दोनों तरफ 500 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पार्थ (12) पुत्र सुरेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक किशोर के पिता स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर कुछ सामान खरीदने उतरा था, जबकि उनका बेटा स्कूटी पर बैठा था। इस बीच एनएच से गुजर रही हाइड्रा क्रेन का पिछला टायर सड़क किनारे खड़ी स्कूटी से टकरा गया, जिससे पार्थ को गंभीर चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद उसे पांवटा साहिब अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। किशोर की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया।
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बैठकर एनएच-707 को पूरी तरह बंद कर दिया। कमरऊ में जाम के कारण दोनों ओर लगभग कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। ग्रामीणों ने एनएच निर्माणाधीन कंपनी, मोर्थ और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि जब तक निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट से जुड़े जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते, तब तक एनएच बहाल नहीं किया जाएगा। हादसे को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस मौके पर मौजूद है और ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



