संपूर्ण मानवता के मार्गदर्शक थे जगद् गुरु ब्रह्मानंद सरस्वती : नायब सिंह सैनी

- जन्मस्थली गांव चुहड़ माजरा का नाम हाेगा ब्रह्मानंद माजरा

चंडीगढ़, 23 दिसंबर (हि.स.)। जगद् गुरु ब्रह्मानंद सरस्वती जी संपूर्ण मानवता के मार्गदर्शक थे। उनका पूरा जीवन मानव सेवा,धर्म,त्याग और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा। वे ऐसे प्रकाशस्तंभ थे,जिनके ज्ञान की किरणें आज भी हमारे विचारों,हमारी संस्कृति और समाज को दिशा प्रदान कर रहे हैं। मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कैथल जिले के गांव चुहड़ माजरा में जगत गुरु ब्रह्मानंद जी जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

इस दाैरान मुख्यमंत्री ने गांव चुहड़ माजरा का नाम बदलकर ब्रह्मानंद माजरा करने की आधिकारिक घोषणा की। साथ ही उन्होंने कई बड़ी विकास परियोजनाओं की घोषणा कर विकास का पिटारा खोला।

मुख्यमंत्री ने गांव चुहड़ माजरा में पहुंचने पर सबसे पहले गांव में गुरु ब्रह्मानंद मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद कार्यक्रम में अपने संदेश में महान संत स्वामी ब्रह्मानंद जी को नमन करते हुए कहा कि गुरु ब्रह्मानंद जी ने समाज को ज्ञान, भक्ति और समरसता का मार्ग दिखाया था। सादा जीवन उच्च विचार उनके मुख्य संस्कार थे। उनका जन्म वर्ष 1908 में हरियाणा के कैथल जिले के चुहड़ माजरा गांव में एक साधारण रोड परिवार में हुआ।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को गुरु ब्रह्मानंद जी के जन्मोत्सव की बधाई दी और गांव चुहड़ माजरा का नाम बदलकर ब्रह्मानंद माजरा करने, गांव के लिंक मार्ग पर गुरु ब्रह्मानंद के नाम से भव्य स्वागत द्वार बनाने के लिए 21 लाख रुपये देने, बच्चों के लिए लाइब्रेरी बनाने, ढांड से पूंडरी तक जाने वाली मुख्य सड़क का नामकरण गुरु ब्रह्मानंद मार्ग किए जाने, 51 लाख रुपये की ग्रांट दिए जाने, पानीपत के गांव अहर को सब तहसील बनाने की प्रक्रिया को मानकों (नॉर्म्स) के अनुसार जल्द ही पूरा किए जाने व इसी गांव में गुरु ब्रह्मानंद के नाम से चौक बनाने व गुरुग्राम में बच्चों की पढ़ाई के लिए आवश्यक जगह देने की घोषणा की। साथ ही करनाल में अंजनथली गुरुकुल व सेक्टर 32 में कोचिंग सेंटर के लिए 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा की।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि गुरु ब्रह्मानंद जी ने सेवा को ही साधना और मानवता को सबसे बड़ा गुण बताया था। हमें आज संकल्प लेना चाहिए कि गुरु जी की शिक्षाओं को जीवन में उतारेंगे और उनकी शिक्षाओं को आगे बढ़ाएंगे। महापुरुष किसी एक जाति व समाज के नहीं होते, सभी के साझे होते हैं।

इस दाैरान समारोह में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, महीपाल ढांडा, राव नरबीर सिंह, सांसद नवीन जिंदल एवं विधायक सतपाल जांबा सहित अन्य विधायक व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा