जिले का टॉप टेन एवं कुर्की जब्ती के बावजूद छह सालों से फरार नौशाद गिरफ्तार

अररिया, 08 दिसम्बर(हि.स.)।

जिले के टॉप टेन अपराधियों में शुमार एवं ट्रिपल मर्डर के आरोपी मो.नौशाद को पुलिस ने छह साल के बाद गिरफ्तार किया है।बैरगाछी थाना पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से मो.नौशाद पिता स्व. इसहाक को उनके एक अन्य साथी आलम पिता स्व.मंगतू को बैरगाछी थाना क्षेत्र के माधोपाड़ा वार्ड संख्या चार से गिरफ्तार किया गया।

नौशाद के खिलाफ एक दर्जन संगीन मामलों के कांड दर्ज हैं और पुलिस इन्हें ट्रिपल मर्डर केस में छह सालों से तलाश कर रही थी।बैरगाछी थाना कांड संख्या 318/19 दिनांक 17.05.2019 मामले में उनकी गिरफ्तारी को लेकर घरों की कुर्की जब्ती भी कर चुकी थी।बावजूद पुलिस की पकड़ से वह बाहर था।एसपी अंजनी कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में यह जानकारी दी।नौशाद जिले के टॉप टेन अपराधियों में शुमार था।वहीं उनके साथ पकड़े गए साथी आलम भी शातिर अपराधी है और उनके खिलाफ तीन संगीन मामलों के केस दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर