जींद : प्रदेश सरकार सभी पंजीकृत गौशालाओं को दे रही आर्थिक सहायता : कृष्णलाल पंवार
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
जींद, 14 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार राज्य की लगभग 687 पंजीकृत गौशालाओं को निरंतर वित्तीय सहायता उपलब्ध करवा रही है। सरकार द्वारा गऊमाता के लिए 20 रुपये, बछड़े के लिए 10 रुपये तथा नंदी के लिए 25 रुपये प्रतिदिन चारा एवं देखभाल हेतु दिए जा रहे हैं। गऊमाता की सेवा करने से व्यक्ति के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। गऊमाता का संरक्षण करना केवल धार्मिक कर्तव्य नही बल्कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी है। जिसे हर व्यक्ति को निभाना चाहिए।
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार बुधवार को गांव बुढ़ाखेड़ा लाठर स्थित ओम श्री श्याम विकलांग गऊशाला में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने गऊशाला के विकास हेतु अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने हरियाणवी कलाकार मासूम शर्मा एवं समाजसेवी विकास के पिता बाला राम शर्मा द्वारा स्वर्गीय संदीप लाठर की स्मृति में पशुओं के उपचार के लिए भेंट की गई एंबुलेंस की चाबी गऊशाला समिति को सौंपी गई। कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गऊ संरक्षण के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। जिन गऊशालाओं में 100 या उससे अधिक गौवंश हैं, उन्हें पंचायत विभाग द्वारा पौने एकड़ भूमि तथा चारे के लिए अढाई एकड़ भूमि 20 वर्ष के पट्टे पर दी जाती है।
गौवंश की संख्या बढऩे पर भूमि क्षेत्रफल बढ़ाने का भी प्रावधान है। इसके लिए पंचायत विभाग प्रति एकड़ 5100 रुपये पंचायत को प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि गऊमाता के गौमूत्र से अनेक औषधियों का निर्माण किया जाता है। जिससे मानव की कई बीमारियों में लाभ मिलता है। प्रदेश सरकार द्वारा हिसार, पंचकूला एवं फरीदाबाद में गोबर आधारित फैक्ट्रियां स्थापित की गई हैं। गऊमाता के गोबर का उपयोग प्राकृतिक पेंट में किया जा रहा है। जिससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिल रहा है। इस अवसर पर गऊशाला संचालक कृष्णदास, प्रधान डा. सुभाष, संस्थापक कशमीरा, मार्केट कमेटी चेयरमैन मीनू शर्मा, मालवी के सरपंच भोलू, अकालगढ़ के सरपंच कुलदीप दलाल, रोहताश, देवेन्द्र, विजय सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



