एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,साथी घायल
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
फर्रुखाबाद, 2 दिसंबर (हि. स.)। राजेपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम को तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। दूसरा साथी घायल हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारदात के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला।
थाना राजेपुर के ग्राम भुड़िया भेड़ा निवासी अनुज प्रताप सिंह उर्फ जीत (24) अपने साथी शोभित (21) के साथ बाइक से राजेपुर जा रहे थे। वे लोग अभी बदायूं मार्ग पर स्थित नासा नाला के पास पहुंचे थे, तभी, एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए लोहिया अस्पताल भेजा, जहां ईएमओ डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने अनुज प्रताप को मृत घोषित कर दिया, जबकि शोभित का इलाज चल रहा हैं। एक साल पहले ही अनुज की शादी रानी सिंह से हुई थी। दुर्घटना में पति की मौत की खबर पाकर पत्नी रानी का रो रोकर हाल बेहाल हैं। अनुज के पिता जितेंद्र सिंह तहसील अमृतपुर में अधिवक्ता के पास लिपिक का कार्य करते हैं।
प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही हैं।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



