कुल्लू, 06 जनवरी (हि.स.)।नारकोटिक्स कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति से चरस बरामद की है। चरस तस्करी का मामला सोमवार बीती रात उस दौरान सामने आया जब एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू की टीम द्वारा लक्ष्मी गेस्ट हाउस सरवरी कुल्लू में दबिश दी। दबिश के दौरान टीम ने वाहन मौजूद व्यक्ति के कब्जे से 493 ग्राम चरस बरामद की।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि टीम ने जोगिंदर सिंह पुत्र छात्ररु राम निवासी गावं कडौंन डाकघर भुट्टी तहसील व जिला कुल्लू से 493 ग्राम चरस बरामद की है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन कुल्लू में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह



