निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में पांच डिवीजन में तैनात किए नए स्पेशल रोल ऑब्जर्वर
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
कोलकाता, 08 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में स्पेशल रोल ऑब्जर्वर की पहले हुई नियुक्ति के बाद केंद्रीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने अब एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पांच नए स्पेशल रोल ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं।
ईसीआई ने पांच डिवीजन - प्रेसिडेंसी डिविजन, मेदिनीपुर, बर्दवान, मालदा और जलपाईगुड़ी के लिए अधिकारियों की तैनाती कर दी है ताकि एसआईआर से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं पर और अधिक कड़ी निगरानी रखी जा सके। इस नियुक्ति का उद्देश्य एसआईआर फॉर्म के वितरण, संग्रह, डिजिटाइजेशन और ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने से पहले होने वाले हर काम में किसी भी तरह की चूक को रोकना है।
आयोग सूत्रों के अनुसार, इस बार प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर त्रुटि न रह जाए, इसके लिए निगरानी को और सख्त किया गया है।
इन अधिकारियों को मिली है जिम्मेदारी1. प्रेसिडेंसी डिवीजन (कोलकाता, हावड़ा, उत्तर चौबीस परगना, दक्षिण चौबीस परगना, नदिया) : रविकांत सिंह
2. मेदिनीपुर डिवीजन (पश्चिम और पूर्व मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पुरुलिया) : नीरज कुमार बनसोर
3. बर्दवान डिवीजन (बीरभूम, पश्चिम और पूर्व बर्दवान, हुगली) : कृष्ण कुमार निराला
4. मालदा डिवीजन (मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर) : आलोक तिवारी
5. जलपाईगुड़ी डिवीजन (दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर) : पंकज यादव
इससे पहले पश्चिम बंगाल में एसआईआर की पूरी प्रक्रिया की जांच का जिम्मा आईएएस (सेवानिवृत्त) सुब्रत गुुप्ता को सौंपा गया था। उन्होंने राज्य के विभिन्न इलाकों का दौरा कर एसआईआर के कामकाज की समीक्षा की थी। अब आयोग ने डिवीजन-वार स्पेशल रोल ऑब्जर्वर तैनात कर निगरानी को और मजबूत कर दिया है।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



