राजगढ़, सराहां और पांवटा में 120 पदों के लिए कैम्पस इंटरव्यू
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
नाहन, 14 जनवरी (हि.स.)। जिला रोजगार अधिकारी देविन्द्र कुमार ने बताया कि सिस इंडिया लि0 आरटीए हमीरपुर द्वारा पुरूष वर्ग के 120 पद सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाईजर के रोजगार कार्यालय के माध्यम से भरे जा रहे है।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए कैम्पस इंटरव्यू 15 जनवरी, 2026 को उपरोजगार कार्यालय राजगढ़, 16 जनवरी को उपरोजगार कार्यालय सराहां तथा 17 जनवरी को उपरोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में प्रातः 11 बजे से आयोजित किए जाएगें।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु 19 वर्ष से 40 वर्ष तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, रखी गई है। इच्छुक अभियार्थी आवश्यक दस्तावेज जिसमें, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थाई हिमाचली प्रमाणपत्र तथा 2 पास पोर्ट साइज फोटो सहित निर्धारित तिथियों में उपरोजगार कार्यालयों में कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



