सीएक्यूम ने किया औचक निरीक्षण, एनडीएमसी क्षेत्र में 18 स्थानों पर मिली कचरा जलाने की घटनाएं
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)।
दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ‘ऑपरेशन क्लीन एयर’ के तहत नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र में निरीक्षण अभियान चलाया।
पिछले दो दिनों में सीएक्यूएम को एनडीएमसी के 18 स्थानों पर कचरा जलाने की घटनाएं मिली। इसके साथ 35 जगहों पर कचरा खुले में पड़ा मिला। इस संबंध में बुधवार को सीएक्यूएम ने एनडीएमसी को नोटिस जारी कर इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।
बुधवार को सीएक्यूएम ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनकी 11 टीमों ने चाणक्यपुरी, सरोजिनी नगर, कनॉट प्लेस, जनपथ, संसद मार्ग, इंडिया गेट, खान मार्केट, लोधी एस्टेट सहित कई इलाकों का दौरा किया।
जांच में पाया गया कि 18 जगहों पर कचरा या बायोमास जलाया जा रहा था। इसके साथ 35 जगहों पर कचरा खुले में डाला गया था।
कचरा जलाने की घटनाएं ज़्यादातर चाय की दुकानों, छोटी दुकानों और झुग्गी इलाकों के पास देखी गईं, जहां लोग ठंड से बचने के लिए आग जलाते हैं। वहीं, कई जगह सड़क किनारे और सुनसान इलाकों में कचरा फेंका गया था, जो आगे चलकर जलाए जाने का कारण बन सकता है। आयोग ने कहा कि शाम और रात के समय निगरानी और सख्त करने की जरूरत है, क्योंकि थोड़ी-सी लापरवाही भी हवा को ज्यादा प्रदूषित कर सकती है।
सीएक्यूएम ने एनडीएमसी को निर्देश दिए हैं कि कचरा समय पर उठाया जाए, शाम की सफाई व्यवस्था मजबूत की जाए और कचरा प्रबंधन के नियमों का सख्ती से पालन हो।
आयोग ने साफ किया है कि दिल्ली-एनसीआर में ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे, ताकि कचरा जलाने और खुले में कचरा फेंकने की घटनाओं को पूरी तरह रोका जा सके और शहर की हवा साफ रखी जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी



