जाबल के बाग के पास चलती आल्टो कार में लगी आग, आर्मी के जवान बने फरिश्ता
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
नाहन, 12 जनवरी (हि.स.)। शहर के आर्मी एरिया में जाबल के बाग के समीप सेोमवार सुबह करीब 8 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चलती हुई आल्टो कार (नंबर HP-18A-2067) में अचानक तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई। आग लगते ही मौके पर मौजूद आर्मी के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए कार में सवार तीन महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी भी तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार कार को श्वेता कश्यप पत्नी मनोज कश्यप, निवासी भलगांव चला रही थीं। बताया जा रहा है कि कार में सवार तीनों महिलाएं शिक्षिका थीं और स्कूल जा रही थीं। अचानक कार से धुआं निकलने के बाद आग भड़क उठी।
इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और अनुमानित तौर पर करीब एक लाख 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। आर्मी के जवानों की सूझबूझ और दमकल विभाग की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



