तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को कुचला, नौ साल की मासूम की मौत

नागौर, 13 जनवरी (हि.स.)। डीडवाना-कुचामन जिले में सोमवार रात एक सड़क हादसे में नौ वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मकराना क्षेत्र के चांडी गांव में हुआ, जहां तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को चपेट में ले लिया।

जानकारी के अनुसार, ननिहाल आई कक्षा तीन में पढ़ने वाली तनूजा (9) सड़क किनारे स्थित एक ढाबे पर सामान लेने गई थी। इसी दौरान तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि मासूम तनूजा को करीब 150 फीट तक घसीटती हुई ले गई। हादसे में सामने खड़े दो अन्य लोग भी कार की चपेट में आ गए। इसके अलावा सड़क किनारे खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को तत्काल कुचामन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, तनूजा की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हादसे से महज 10 मिनट पहले ही तनूजा के ताऊ उसे घर छोड़कर गए थे। मृतका के पिता वर्तमान में रोजगार के सिलसिले में खाड़ी देश में मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक नशे की हालत में था और वाहन पर उसका नियंत्रण नहीं रहा। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर मकराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपित चालक को हिरासत में लिया और कार को जब्त कर लिया।

पुलिस ने शव को डीडवाना जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित