सड़क दुघर्टना में एक की मौत, चार घायल

सिलीगुड़ी, 29 दिसंबर (हि. स.)। नक्सलबाड़ी के कदामोड़ इलाके में रविवार देर रात पानीघाटा–बागडोगरा राज्य सड़क पर सड़क हादसे हादसे में एक महिला डॉक्टर की मौत हो गई है। जबकि चार अन्य घायल हो गए है। मृतक की पहचान सायंतनी भादुरी के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज की दो महिला जूनियर डॉक्टरों समेत कुल चार डॉक्टर पानीघाटा की ओर जा रहे थे। उसी समय सिलीगुड़ी लौट रही एक अन्य चार पहिया वाहन से उनकी कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों की परखच्चे उड़ गई। हादसे की सूचना पाकर नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस और ट्रैफिक गार्ड मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। दो घायल डॉक्टरों को पहले उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां सायंतनी भादुरी नाम की एक जूनियर डॉक्टर की मौत हो गई। तीन अन्य घायलों को नक्सलबाड़ी अस्पताल भेजा गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर बाद में उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार