सड़क दुर्घटना में कपड़ा व्यवसायी की मृत्यु

दांतन शांखारी बाजार में  durghatna

मेदिनीपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना अंतर्गत शांखारी बाजार क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कपड़ा व्यवसायी की सड़क दुर्घटना में मर्मांतक मृत्यु हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग–16 पर बेलदा की ओर जा रही एक अज्ञात वाहन की टक्कर से यह दुर्घटना घटी।

मृत व्यवसायी की पहचान गदाधर दास (62) के रूप में हुई है, जो दांतन थाना क्षेत्र के मनोहरपुर स्थित शांखारी बाजार इलाके के निवासी थे।

परिवार व स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह गदाधर दास रोज़ की तरह साइकिल से मनोहरपुर बाजार स्थित अपने कपड़े की दुकान खोलने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे बेलदागामी किसी वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें दांतन ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर दांतन थाना पुलिस ने अस्पताल से मृतदेह को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता