जींद, 6 दिसंबर (हि.स.)। एसपी आवास के सामने सड़क पार करते समय स्कॉर्पियो ने व्यक्ति को टक्कर मार दी। इसमें व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। शनिवार को शोक स्वरूप बाल भवन रोड पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को भी बंद रखा। काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग अस्पताल पहुंचे और मृतक परिवार को सांत्वना दी।
अर्बन एस्टेट निवासी 50 वर्षीय भारत भूषण बाल भवन रोड के सामने मुखी दी हट्टी के नाम से दुकान चलाए हुए था। शुक्रवार रात को वह दुकान सही करके अपने घर लौट रहा था। जब वह एसपी आवास के सामने सड़क पार कर रहा था तो तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने उसको टक्कर मार दी। जिससे वह दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। शनिवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात स्कोर्पियो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



