खड़गपुर में ‘चाचा’ सोहनपाल की 101वीं जयंती पर सेवा कार्यक्रम

ज्ञान सिंह सोहन पाल के 101 वे जन्मदिन के अवसर पर बांटा गया कंबलज्ञान सिंह सोहन पाल के 101 वे जन्मदिन के अवसर पर बांटा गया कंबल

खड़गपुर, 11 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के प्रख्यात राजनीतिक नेता और खड़गपुर के ‘चाचा’ के नाम से प्रसिद्ध पूर्व विधायक और स्वर्गीय ज्ञान सिंह सोहनपाल की 101वीं जयंती के अवसर पर रविवार को खड़गपुर टाउन कांग्रेस एवं यूथ कांग्रेस कमेटी की ओर से एक विशाल सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 400 जरूरतमंदों के बीच शीतकालीन वस्त्रों का वितरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

ज्ञान सिंह सोहनपाल का जन्म 11 जनवरी 1925 को हुआ था। उन्होंने वर्ष 1962 में अपना पहला चुनाव लड़ा और खड़गपुर सदर विधानसभा सीट से रिकॉर्ड 10 बार विधायक निर्वाचित हुए। वर्ष 1969 में अजय मुखर्जी के मंत्रिमंडल में मंत्री बने सोहनपाल ने लघु उद्योग एवं कारागार विभाग का दायित्व संभाला। इसके बाद सिद्धार्थ शंकर राय के मंत्रिमंडल में वे परिवहन, कारागार तथा संसदीय कार्य मंत्री रहे। वे वर्ष 1982 से लगातार खड़गपुर का प्रतिनिधित्व करते आए और 2016 में 91 वर्ष की आयु में चुनाव पराजित हुए। अपनी सादगी और जनसेवा के कारण वे खड़गपुर में ‘चाचा’ के रूप में लोकप्रिय थे।

कार्यक्रम में खड़गपुर नगर पालिका की अध्यक्ष कल्याणी घोष ने कहा कि ज्ञान सिंह सोहनपाल (चाचाजी) ने यह दिखाया कि बिना किसी अहंकार के जनता के बीच रहकर सच्ची सेवा कैसे की जाती है।

उपस्थित नेताओं और नागरिकों ने संकल्प दोहराया कि राजनीति का वास्तविक उद्देश्य सत्ता प्राप्ति नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा होना चाहिए।

वहीं यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा,

“चाचा सोहनपाल जी का जीवन हमें सिखाता है कि राजनीति का असली धर्म सेवा और संवेदनशीलता है।”

कार्यक्रम में पार्षद मधु कामी, अपर्णा घोष, रीता शर्मा, पारामिता घोष, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष देबाशीष घोष, उज्ज्वल मुखर्जी, कमल किशोर खन्ना, आलोकेश महापात्रा, पार्षद जॉयदीप बोस, पार्षद अनुश्री बेहरा, डॉ. उत्तपाल पासवान तथा एमकेडीए के उपाध्यक्ष प्रदीप सरकार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता