हिमाचल पुलिस ने पंजाब से पकड़ी फरार महिला:बिलासपुर कोर्ट ने भगौड़ा घोषित किया था; मारपीट केस में थी वांछित

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए घोषित अपराधी निशा देवी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पंजाब के डेरा बस्सी क्षेत्र से पकड़ा गया, जहां वह एक पुराने आपराधिक मामले में वांछित थी। निशा देवी, पत्नी खेम सिंह, निवासी गांव कवान, डाकघर बनथल, तहसील व थाना करसोग, जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश) की रहने वाली है और उसकी उम्र 43 वर्ष है। वह थाना भराड़ी में दर्ज एफआईआर संख्या 105/20, दिनांक 9 जून 2020 के तहत धारा 323, 506 और 34 भारतीय दंड संहिता (IPC) में वांछित थी। अदालत ने घोषित किया था अपराधी पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रही थी। इसी कारण माननीय जेएमएफसी कोर्ट नंबर-2, घुमारवीं, जिला बिलासपुर ने 24 दिसंबर 2025 को उसे घोषित अपराधी करार दिया था। गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई थाना भराड़ी पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 12 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 1:30 बजे आरोपी निशा देवी को गिरफ्तार किया। उसे पंजाब के डेरा बस्सी क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित नाहर इंडस्ट्री के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने शुरू की आगे की कानूनी प्रक्रिया पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि फरार और घोषित अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।