शिमला से कुल्लू-चंडीगढ़ और रिकांगपिओ हेली टैक्सी सेवाएं शुरू:CM ने हरी झंडी दिखाई, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, वाटर कैनन सेल्यूट
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
हिमाचल की राजधानी शिमला से कुल्लू, चंडीगढ़ और रिकांगपियो को हेली टेक्सी सेवाएं शुरू हो गई है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हेली टेक्सी सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर इनका शुभारंभ किया। इसी के साथ शिमला के उपनगर संजौली हेलीपोर्ट से भी उड़ाने आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। इन उड़ानों के शुरू होने से राज्य में पर्यटन को पंख लगेंगे। देशभर से हिमाचल आने वाले पर्यटकों को भी इसका फायदा होगा। पहले टूरिस्ट हेली टैक्सी में चंडीगढ़ से शिमला आ सकेंगे। शिमला से टूरिस्ट रिकांगपियो और मनाली भी हेली टैक्सी में जा सकेंगे। सरकार ने 2 कंपनियों से किया करार राज्य सरकार ने हेली टैक्सी सेवाओं के लिए दो कंपनियों के साथ करार किया है। इनमें हेरिटेज एविएशन और पवन हंस लिमिटेड शामिल है। हेरिटेज एविएशन शिमला के संजौली हेलीपोर्ट से रिकांगपिओ और कुल्लू रूट पर सेवाएं देगी। चंडीगढ़ से शिमला को पवन हंस कंपनी के साथ करार वहीं चंडीगढ़ से शिमला रूट पर पवन हंस कंपनी सेवाएं देगी। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत यह सेवाएं शुरू की गई हैं। केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने इसके लिए टेंडर किए थे। हेली टेक्सी सेवा के संचालन का 80 प्रतिशत खर्च केंद्र तथा 20 फीसदी खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी। चंडीगढ़ से शिमला को तीन उड़ाने होगी शिमला से कुल्लू के भुंतर के लिए दिन में 2 उड़ानें होगी। चंडीगढ़ से शिमला रूट पर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, शुक्रवार व शनिवार को उड़ान होगी, जबकि शिमला से किन्नौर के रिकांगपिओ के लिए दिन में एक उड़ान होगी। शिमला से भुंतर का किराया 3500 रुपए शिमला से भुंतर के लिए 3500 रुपए किराया रखा गया है, जबकि शिमला-रिकांगपियो के लिए 4000 रुपए और शिमला से चंडीगढ़ आने-जाने का किराया 3100 रुपए प्रति व्यक्ति होगा।



