क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम में वार्डनाें ने सीखा आग बुझाना

मुरादाबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में क्षमता निर्माण प्रशिक्षण शिविर में आग बुझाते वार्डन।

नागरिक सुरक्षा का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम तीसरे दिन भी रहा जारी

मुरादाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं निदेशालय नागरिक सुरक्षा उप्र लखनऊ के निर्देशानुसार वार्डन एवं स्वयंसेवक के क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को तीसरे दिन भी मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में जारी रहा। आज प्रथम सत्र में नागरिक सुरक्षा वार्डेनों को घर, दुकान, बिल्डिंग आदि में आग लग जाने पर उसे कैसे बुझाया जाए और उस पर कैसे आसानी से काबू पाया जाए, इसका प्रशिक्षण अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से दिलाया गया। नागरिक सुरक्षा विभाग में सहायक उपनियंत्रक सतीश कुमार ने अग्नि त्रिकोण और दहन के सिद्धांत के बारे में भी बताया। आग बुझाने की विधि एवं उपकरणों के बारे में भी बारीकी से समझाया गया।

द्वितीय सत्र में सहायक उपनियंत्रक सतीश कुमार ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को इतनी शक्ति हमें देना दाता... सर्वधर्म समभाव की प्रार्थना कराई। तीसरे दिन के अंतिम सेशन में सुरेंद्र कुमार अग्निशमन विभाग द्वारा आग का वर्गीकरण, लगने के कारण एवं बचाव पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में कार्यालय से चमन कुमार शर्मा व डा. तुषार अग्रवाल डिविजन वार्डन सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, अखिल अग्रवाल, विवेक यादव आदि शामिल रह कर सहयोग प्रदान किया। संचालन डॉ. तुषार अग्रवाल ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल