बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री 16 से 20 जनवरी तक सुनायेंगे राम कथा
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
बांदा, 1 दिसंबर (हि.स.)।
उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन नजदीक है। आगामी 16 से 20 जनवरी 2026 तक शहर में उनके द्वारा पाँच दिवसीय हनुमान कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।
बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने बताया कि महाराज ने हाल ही में शिवपुरी में सम्पन्न कथा के दौरान बांदा में आयोजित होने वाली कथा के लिए सहमति दी थी। इसके बाद से ही फाउंडेशन की टीम तैयारियों में जुट गई है।
रविवार को देरशाम आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि पंडाल निर्माण, साउंड सिस्टम, लाइटिंग और अन्य व्यवस्थाओं की रूपरेखा लगभग तैयार हो चुकी है। कथा के सफल संचालन के लिए टीम लगातार मैदान में कार्य कर रही है।
आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम न केवल बांदा बल्कि पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाला है। महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सदैव सनातन संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण एवं प्रसार के लिए जाने जाते हैं, जिसके कारण श्रद्धालुओं में कथा को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में उनके द्वारा पद यात्रा के दौरान देशभर में उत्साह देखने को मिला। उनके द्वारा हिंदू राष्ट्र की अलख जगाई जा रही है जिससे हर कोई उनके दर्शन करना चाहता है।
प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के संरक्षक दिलीप गुप्ता, बुंदेलखंड फाउंडेशन के सदस्य शशांक सिंह परमार, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महामंत्री और जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि हिमांशु सिंह ने यह भी आश्वासन दिया कि कथा स्थल पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और आवश्यक सेवाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा, ताकि वे बिना किसी असुविधा के कथा और महाराज के दर्शन का लाभ उठा सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह



