अचकारी प्रीमियर लीग सीजन-2 का आयोजन 25 से

--प्रयागराज सहित 16 टीमें प्रतियोगिता में होगी शामिल--सभी मैच नॉक-आउट प्रारूप में खेले जाएंगे : आयोजकप्रयागराज, 07 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्वांचल में क्रिकेट का सबसे चर्चित आयोजन बन चुका अचकारी प्रीमियर लीग (एपीएल) सीज़न-2 का आयोजन 25 दिसम्बर से एक जनवरी तक होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट ग्राम अचकारी स्थित बंडाला स्टेडियम (निकट बेलवार बाजार) में होगा, जो जौनपुर जिले के प्रमुख खेल मैदानों में गिना जाता है।

प्रतियोगिता में प्रयागराज जिले की टीम सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों से एक दर्जन टीमें शामिल होगी। प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 1.51 लाख रूपये नकद और द्वितीय विजेता को 75 हजार रूपये एवं अन्य टीमों और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सात्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

अचकारी प्रीमियर लीग (एपीएल) सीज़न-2 के आयोजक डॉ.उत्कर्ष द्विवेदी हैं, जो वरिष्ठ भाजपा नेत्री और राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी एवं बीएचयू के प्रो (डा) अरुण कुमार द्विवेदी के बेटे हैं। उनकी पहल से यह एपीएल लीग अब जौनपुर जिले के आसपास के जिलों के क्रिकेटरों के लिए बड़े मंच का प्रतीक बन चुकी है।

आयोजक डॉ. उत्कर्ष द्विवेदी ने बताया कि लेदर बॉल से रोमांचक मुकाबले होगे और प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेगी। उन्होंने बताया कि सभी मैच नॉकआउट प्रारूप में खेले जाएंगे। मैचों में डीआरएस सिस्टम का उपयोग किया जाएगा, जिससे टूर्नामेंट और अधिक पेशेवर व निष्पक्ष बनेगा। लेदर बॉल में मैच होने से खिलाड़ियों की तकनीक और फिटनेस दोनों की वास्तविक परख होगी। उन्होंने बताया कि विजेता को 1,51,000 और उपविजेता को 75,000 रूपये नकद धनराशि पुरस्कार स्वरुप दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट खिलाड़ियों को एसी, टीवी, गीजर जैसे आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

आयोजक ने बताया कि प्रतिदिन 20,000 से अधिक दर्शकों के मैच देखने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि बंडाला स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है। एपीएल सीज़न-2 युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका देगा। क्षेत्रीय क्रिकेट में यह लीग अब एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन चुकी है, जहां से कई प्रतिभाएं उभरकर सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य ग्रामीण प्रतिभाओं को पेशेवर मंच उपलब्ध कराना है। एपीएल को हर वर्ष और बड़े स्तर पर आयोजित कर, पूर्वांचल को क्रिकेट की नई पहचान दिलाना हमारा संकल्प है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र