प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए खतरा बना खुला गड्ढा, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
- Admin Admin
- Dec 08, 2025

- प्राथमिक विद्यालय की टूटी छत और खराब हैंडपंप
मीरजापुर, 8 दिसंबर (हि.स.) उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के चुनार नगर से सटे पिरल्लीपुर ग्राम सभा के राजस्व ग्राम खैरुद्दीनपुर फुलवरिया के प्राथमिक विद्यालय परिसर में लंबे समय से 6–7 फीट गहरा गड्ढा है। चिंताजनक बात यह है कि इस गड्ढे के इर्द-गिर्द सुरक्षा के काेई इंतजाम नहीं किए गए हैं जबकि बच्चे परिसर में खेलते–कूदते हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी समय पहले यह सेफ्टी टैंक स्कूल में खुदवाया गया था, मगर निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया। तब से आज तक न तो पंचायत ने, न ही शिक्षा विभाग ने इसे बंद कराया। इसी विद्यालय के गेट के ठीक सामने खुला नाला बहने से गंदे पानी की बदबू और फिसलन से बच्चों काे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा विद्यालय में लगा हैंडपंप और सोलर पंप दोनों वर्षों से बंद हैं। बरसात में छत और दीवारों से पानी टपकता है, जिससे बच्चों को कक्षा के अंदर बैठना तक मुश्किल हो जाता है।
प्रधानाध्यापक शिवेंद्र सिंह का कहना है कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग के तहत ग्राम प्रधान द्वारा यह निर्माण शुरू कराया गया था, लेकिन उसे अधूरा छोड़ दिया गया। कई बार पंचायत सचिव को पत्राचार कर समस्या दूर करने का अनुरोध किया गया, मगर कोई कदम नहीं उठाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी नरायनपुर जय कुमार यादव ने भी माना कि निर्माण कार्य ग्राम पंचायत द्वारा शुरू किया गया था, लेकिन पूरा नहीं कराया गया। विभाग की ओर से कई बार कार्य पूर्ण कराने को कहा गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
विद्यालय में खुले गड्ढे, टूटी छत, खराब जलापूर्ति, और खुले नाले ने अभिभावकों और ग्रामीणों में रोष पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई न हुई तो कोई अनहोनी होने में देर नहीं लगेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



