लोहरदगा, 3 दिसंबर (हि.स.)।
सितंबर-नवंबर माह तक जिला और प्रखंंड स्तर पर आयोजित आइसीटी चैंपियनशिप: झारखण्ड ई-शिक्षा महोत्सव-2025 अंतर्गत बुधवार को विजेता प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नदिया हिंदू लोहरदगा के बहुद्शीय भवन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आज आईसीटी की महत्ता से इंकार नहीं किया जा सकता है। हर कार्य में आज इलेक्ट्रॉनिक गजट और मशीनों पर निभर्रता बढ़ गयी है। आजकल हम सुबह उठने से रात सोने के समय तक इन्हीं उपकरणों के बीच रहते हैं। शिक्षा से लेकर मनोरंजन के लिए हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि एक दशक पहले तक इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत महंगा पड़ता था। वहीं आज आइसीटी के बगैर जीवन अधूरा हो सकता है।उपायुक्त ने कहा कि आज इंटरनेट पर बहुत से वेबसाईट हैं लेकिन उनमें से हमारे लिए क्या उपयोगी है, क्या अनुपयोगी है, यह निर्णय लेना बहुत जरूरी है। इसके लिए अच्छे बुरे की पहचान बहुत जरूरी है। छात्र-छात्राओं के लिए यह बहुत जरूरी है। उपायुक्त ने छात्राें से कहा कि वे समय का बेहतर उपयोग करें ताकि आनेवाली पीढ़ी के लिए उदाहरण प्रस्तुत करें। इंटरनेट का आज मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है। आज बच्चे सोशल मीडिया पर लगातार आ रहे रील्स पर समय व्यतीत कर रहे हैं जो कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। बेहतर हो कि इंटरनेट का इस्तेमाल कुछ सीखने या पढ़ने के लिए किया जाए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए तभी वह स्वस्थ माना जाएगा। कार्यक्रम में उपायुक्त ने जिला स्तर पर सफल कुल 8 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें भविष्य के लिए बधाई दी।कार्यक्रम में बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ कार्यक्रम अंतर्गत सभी को शपथ भी दिलायी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर



