दार्जिलिंग, 18 दिसंबर (हि.स.)। 313 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने के निर्देश के बाद गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) के अधीन सभी स्कूलों में अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया गया है। पहाड़ क्षेत्र की संयुक्त माध्यमिक शिक्षक संगठन ने गुरुवार से इस बंद की घोषणा की है।संगठन के महासचिव संतोष खड़का ने बताया कि यदि स्कूलों में वार्षिक परीक्षा चल रही हो या परिणाम घोषित होने की तिथि तय हो तो उसे भी स्थगित रखा जाएगा। वहीं जीटीए प्रमुख अनीत थापा ने कहा, किसी को निराश नहीं होने दिया जाएगा। इन शिक्षकों को न्याय दिलाने के लिए जहां जाना होगा वहां जाऊंगा।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के शिक्षकों की नौकरी रद्द करने के फैसले की खबर पहाड़ में पहुंचते ही विभिन्न क्षेत्रों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। इसके बाद दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में जिटिए के अधीन सभी सरकारी स्कूलों में अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान संयुक्त माध्यमिक शिक्षक संगठन की ओर से किया गया है। वहीं, दार्जिलिंग में गुरुवार को एक रैली भी निकाली गई।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



