सीएम योगी ने नये वर्ष पर दी कर्वी-बूढा-राजापुर मार्ग के चौड़ीकरण की सौगात : आर के सिंह पटेल

-पूर्व सांसद ने सीएम योगी को नव वर्ष की बधाई देकर जताया आभार

चित्रकूट,01 जनवरी (हि.स.)। बुंदेलखंड के कद्दावर राजनेता बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने गुरूवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए जिला मुख्यालय चित्रकूट को संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसी की जन्मभूमि राजापुर से जोड़ने वाले कर्वी-बूढ़ा-राजापुर मार्ग के सात मी0 चौड़ीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति दिये जाने के लिए आभार जताया। पूर्व सांसद पटेल ने कहा कि इस बहुप्रतीक्षित मांग के पूरा होने से पर्यटकों को तुलसी तीर्थ आवागमन में सुगमता होगी।

गुरुवार को बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्होंने जिला मुख्यालय कर्वी से तुलसी तीर्थ राजापुर को जोडने वाले कर्वी-बूढ़ा-राजापुर मार्ग को 03 मी0 से बढाकर 07 मीटर चौड़ीकरण करने की मांग की थी। जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी करते हुए नव वर्ष पर सौगात देते हुए 62 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि चित्रकूट जनपद के इकलौते जिला मार्ग कर्वी-बूढ़ा-राजापुर को शून्य से राजापुर पावर हाउस तक सात मीटर चौड़ा बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मार्ग चौडीकरण का कार्य इसी जनवरी माह से ही शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि चित्रकूट धार्मिक, आध्यात्मिक,पौराणिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण जनपद है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी चित्रकूट के पर्यटन विकास के लिए संकल्पित हैं। चित्रकूट के पौराणिक तीर्थ का बालवीर का आश्रम राजपुर रामघाट कामदगिरि परिक्रमा मार्ग,रामघाट,वाल्मीकि आश्रम,तुलसी जन्मस्थली राजापुर चहुमुखी विकास और सुंदरीकरण का कार्य योगी सरकार द्वारा कराया जा रहा है।

पूर्व सांसद पटेल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए वर्ष पर चित्रकूट को एक बड़ी सौगात दी है। चित्रकूट जनपद का इकलौता जिला मार्ग कर्वी-बूढ़ा-राजापुर मार्ग की चौडाई आजादी के बाद से केवल 3 मीटर ही थी, उसको सीएम योगी ने बढ़कर 7 मी करने का ऐंतिहासिक कार्य किया है। सरकार द्वारा जल्द ही बल्दाऊगंज स्थित दुलारे के होटल के पास से बूढ़ा होते हुए राजापुर पावर हाउस तक जिले के इस महत्वपूर्ण मार्ग का चौडीकरण कर निर्माण कराया जायेगा। साथ ही इस मार्ग में जितने भी नदी -नाले हैं उन पर लघु सेतु आदि का भी निर्माण होगा। यह जिले का सबसे अच्छा जिला मार्ग बनेगा। इसके साथ ही सपहा गांव के पास रामवन गमन मार्ग बाईपास से जोड़ते हुए एक चौराहा भी बनेगा। इस मार्ग के बनने के बाद पर्यटकों को तुलसी जन्मभूमि राजापुर आवागमन में खासी सुगमता होगी। पूर्व सांसद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी इस बडी सौगात के लिए हृदय से आभार जताते हुए जनपद चित्रकूट की ओर से नव वर्ष की बधाई दी हैै।

............................

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल