कोयला तस्करी मामला : शुभेंदु अधिकारी और जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने ममता बनर्जी को दी आरोप सिद्ध करने की चुनौती
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
कोलकाता, 10 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले को लेकर सियासी टकराव तेज हो गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती दी है कि वे उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को एक उचित समय-सीमा के भीतर साबित करें, अन्यथा उन्हें मानहानि के मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।
शुभेंदु अधिकारी के अधिवक्ता ने पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मानहानि का कानूनी नोटिस भेज दिया है। नोटिस में मुख्यमंत्री से 72 घंटे के भीतर कथित आरोपों से जुड़े सभी सबूत पेश करने की मांग की गई है। नोटिस में साफ कहा गया है कि यदि तय समय के भीतर सबूत नहीं दिए गए, तो उनके खिलाफ दीवानी और आपराधिक दोनों तरह की मानहानि की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री को खुली चुनौती दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री या तो अपने आरोपों को उचित समय में साबित करें या फिर मानहानि की कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें।
उल्लेखनीय है कि जगन्नाथ चट्टोपाध्याय पहले पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश महासचिव थे और हाल ही में पार्टी की नई प्रदेश कमेटी के गठन के बाद उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दरअसल, गत कुछ दिनों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सार्वजनिक मंचों से यह बयान दिया था कि पश्चिम बंगाल में हुए कोयला तस्करी घोटाले से अर्जित धन भाजपा के प्रदेश नेताओं के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक पहुंचा। उन्होंने दावा किया था कि यह धन या तो जगन्नाथ चट्टोपाध्याय के जरिए या शुभेंदु अधिकारी के माध्यम से पहुंचाया गया।
इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने यह भी कहा कि 2016 से 2020 के बीच, जब पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी अपने चरम पर थी, उस समय वे पत्रकार थे। उन्होंने पत्रकारिता छोड़कर 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन थामा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



