प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के विरुद्ध ग्रामीणों ने भैरोगंज थाना में दिया आवेदन

बगहा, 13 जनवरी(हि.स.)। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा पुलिस जिलांतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भैरोगंज थाना पहुंचकर एक लिखित आवेदन सौंपा है, जिसमें कुछ बाहरी व्यक्तियों पर भोले-भाले लोगों को बहला-फुसलाकर और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप लगाया है।ग्रामीणों के दिए गए आवेदन के अनुसार, पिछले कुछ समय से क्षेत्र में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही है।

कुछ लोग विशेष सभाओं का आयोजन कर रहे हैं, जहां लोगों को आर्थिक मदद, बीमारी से मुक्ति और अन्य तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन सभाओं के माध्यम से उनके मूल धर्म के विरुद्ध भ्रम फैलाया जा रहा है और उन्हें धर्म बदलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।​थाना पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि इन संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत जांच की जाय।

बिना अनुमति के होने वाली ऐसी सभाओं पर रोक लगाई जाय।सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई हो।

​मामले की गंभीरता को देखते हुए भैरोगंज थाना पुलिस ने आवेदन स्वीकार कर लिया है। थानाध्यक्ष सीता केवल ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शांति व्यवस्था भंग करने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी और जांच में सत्यता पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी