नूंह: एसआईआर को लेकर भ्रम न रहे, पारदर्शिता जरूरी: आफताब अहमद

नूंह, 14 जनवरी (हि.स.)। मतदाता सूचियों को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के दौरान आमजन के मन में किसी प्रकार का भ्रम या आशंका न रहे, इसके लिए पारदर्शिता और जनहित सर्वोपरि होना चाहिए। यह बात विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बुधवार को जिला उपायुक्त से मुलाकात के दौरान कही।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी महताब अहमद भी उनके साथ मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने एसआईआर के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और जिले में चल रही एसआईआर मैपिंग की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की। विधायक चौधरी आफताब अहमद ने जिला प्रशासन से स्पष्ट शब्दों में कहा कि मतदाता सूची से जुड़ी पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और आमजन के हित में होनी चाहिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि वर्ष 2002 की वोटर लिस्ट तक लोगों की आसान पहुंच सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं की मैपिंग की जाए, जिससे जमीनी स्तर पर वास्तविक स्थिति का सही और सटीक आकलन हो सके।

विधायक ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया का उद्देश्य किसी भी पात्र मतदाता को उसके अधिकारों से वंचित करना नहीं है, बल्कि मतदाता सूची को दुरुस्त और अद्यतन बनाना है। उन्होंने प्रेस के माध्यम से आम जनता से अपील की कि वे एसआईआर प्रक्रिया को गंभीरता से लें, अपने दस्तावेजों की समय पर जांच कराएं और यदि किसी प्रकार की समस्या या शंका हो तो तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी महताब अहमद ने भी इस अवसर पर कहा कि जनविश्वास बनाए रखना केवल प्रशासन ही नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों की भी साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पारदर्शिता और संवाद के माध्यम से ही लोगों के मन में व्याप्त आशंकाओं को दूर किया जा सकता है। इस मुलाकात के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि एसआईआर प्रक्रिया को लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम न फैलने पाए और हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सुरक्षित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया