मनरेगा में बदलाव मजदूर विरोधी, योजना बचाने को कांग्रेस करेगी जनजागरण: विदित चौधरी
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
नाहन, 10 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी विदित चौधरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर मनरेगा योजना को कमजोर करने और मजदूर वर्ग के शोषण का आरोप लगाया है। नाहन में शनिवार काे आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विदित चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय मनरेगा योजना के तहत रोजगार की गारंटी दी गई थी, लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार ने योजना का नाम बदलने और उसमें किए गए संशोधनों के बाद इस गारंटी को धीरे-धीरे खत्म करने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाना एक गलत और दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है, जिससे योजना की मूल भावना को ठेस पहुंची है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किए गए इन फैसलों के कारण मजदूरों, किसानों और शोषित वंचित वर्ग के अधिकारों पर सीधा हमला हो रहा है। विदित चौधरी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार मनरेगा योजना को अपनी मर्जी से राज्यों में लागू करने का प्रयास कर रही है, जिससे राज्यों के अधिकारों का भी हनन हो रहा है। उन्होंने कहा कि योजना में किए गए बदलावों से ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा मिलेगा, जो मजदूरों के हित में नहीं है और इससे मजदूरों का और अधिक शोषण होगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इन निर्णयों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी देशभर में मनरेगा योजना बचाने के लिए महासंग्राम चला रही है और लोगों को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जागरूक करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश से लेकर गांव स्तर तक मनरेगा को लेकर जनजागरण अभियान चलाएगी। विदित चौधरी ने मांग की कि मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम तुरंत बहाल किया जाए, मजदूरों के काम से जुड़े संवैधानिक अधिकारों की पूरी तरह बहाली की जाए और न्यूनतम दिहाड़ी बढ़ाकर 400 रुपये की जाए। उन्होंने बताया कि इन मांगों को लेकर 12 जनवरी से गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया है और कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर मजबूती से संघर्ष जारी रखेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



