भाजपा प्रकोष्ठों में नई नियुक्तियों पर धूमल ने दी बधाई
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
हमीरपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल तथा भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों में नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि संगठन के विभिन्न प्रकोष्ठ पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं और इन दायित्वों के माध्यम से संगठन को और मजबूत किया जाएगा।
प्रो. धूमल ने बताया कि पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ में सुमन बन्याल को प्रदेश सह-संयोजक और सतीश गौतम को हमीरपुर जिला का संयोजक नियुक्त किया गया है। व्यापार प्रकोष्ठ में सुनील कुमार सोनी को जिला संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। शिक्षक प्रकोष्ठ में यशवीर सिंह जम्वाल को जिला संयोजक और राजेश कंवर को सह-संयोजक बनाया गया है। पंचायती राज प्रकोष्ठ में सुभाष ठाकुर जिला संयोजक और डॉ. दलजीत राणा सह-संयोजक होंगे। वहीं शहरी निकाय प्रकोष्ठ में जोगिंदर बल्ला को जिला संयोजक और विनय कुमार सोनी को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।
प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ संगठनात्मक जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि जनसेवा, संगठन विस्तार और पार्टी की विचारधारा के प्रचार-प्रसार में सभी प्रकोष्ठों की सक्रिय भूमिका रहेगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि ये नियुक्तियां संगठन को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी पदाधिकारी टीम भावना के साथ काम करेंगे और पार्टी की नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में अहम योगदान देंगे।
इस अवसर पर प्रो. धूमल ने केंद्र सरकार द्वारा पीएनडीए के तहत हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत के लिए 601.92 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सहायता प्रदेश के विकास कार्यों, आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और आम जनजीवन को बेहतर बनाने में मददगार होगी। उन्होंने बताया कि अब तक केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत के रूप में लगभग 6000 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान कर चुकी है।
जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने भी केंद्र सरकार के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि इस राहत राशि का उपयोग पूरी पारदर्शिता और प्रभावी ढंग से किया जाए, ताकि आपदा प्रभावित परिवारों और क्षेत्रों तक इसका वास्तविक लाभ पहुंच सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा



