अपने डमी कार्यकारी अध्यक्ष होने का सबूत, भाषण के दौरान दे गए नितिन नबीन: राजेश राठौड़

पटना, 23 दिसंबर (हि.स.)।भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के पटना आगमन पर उनके भाषण के अंतिम उद्बोधन को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खौफ और नितिन नबीन के डमी होने का सुबूत कह तीखा हमला किया है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि अपने संबोधन के अंत में नितिन नबीन ने जिस तरीके से वंदे मातरम् के बाद सीधे नरेंद्र मोदी जिंदाबाद किया वो राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के पद के गरिमा के अनुरूप कतई नहीं था और वो केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति स्वामी भक्ति और खौफ का प्रतीक था।

भाजपा में दल के भीतर आंतरिक लोकतंत्र का आभाव है और वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अपने कठपुतली को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में स्थापित करते आए हैं ऐसे में नितिन नबीन का आज का भाषण यह साबित कर दिया कि दल से बड़े अब भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी हो चुके हैं और उनकी तानाशाही के आगे उनके दल के सभी नेता नतमस्तक हैं।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद बेहद बड़ा और गरिमा वाला होता है लेकिन उन्होंने जिस तरीके से आज भाजपा के प्रति जयकारा ना लगा कर किसी व्यक्ति के प्रति लगाया वो यह बताने को काफी है कि संघ के बाहर के बैकग्रांउड के नेता नितिन नबीन को सांगठनिक ज्ञान का अभाव है।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने चुटकी लेते हुए कहा कि नितिन नबीन पहले ऐसे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं जो अनुकम्पा के दम पर राजनीति में आएं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के किसी वर्ग से प्रशिक्षित कार्यकर्ता नहीं हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त