पर्यवेक्षकों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सौंपा जिला और प्रखंडों में मजबूत कार्यकर्ताओं को चिह्नित करने का कार्यभार

पटना, 25 दिसंबर (हि.स.)।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी 8 जनवरी तक जिला और प्रखंडों का दौरा कर मजबूत और कमजोर नेतृत्वकर्ताओं को चिह्नित कर 9 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम ने दी है।

बैठक में संगठन की आगामी कार्ययोजना एवं अब तक किए गए संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा के दृष्टिगत विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने जिला पर्यवेक्षकों को पंचायतों से लेकर प्रखंड और जिला स्तर पर मजबूत कांग्रेसजनों को चिह्नित करने का लक्ष्य भी दिया, साथ ही कमजोर नेतृत्वकर्ताओं को चिह्नित करने का रिपोर्ट भी सौंपने का निर्देश दिया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने संगठन को बूथ स्तर तक और अधिक मजबूत करने, जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाने तथा पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए निरंतर संवाद, अनुशासन और सक्रियता आवश्यक है। आगामी कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला पर्यवेक्षकों को समन्वय और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया।

बैठक में जिला स्तर पर संगठनात्मक गतिविधियों, सदस्यता अभियान, जनसंपर्क कार्यक्रमों तथा भविष्य की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, प्रवीण सिंह कुशवाहा, कमलदेव नारायण शुक्ला, रौशन कुमार सिंह, अरविन्द लाल रजक, हसीब अनवर, शशांक शेखर, मनोज शर्मा, उमेश कुमार राम, डा0 राशीद फाकरी, रंजीत कुमार वाल्मीकी, शशि बी.पंडित सुधीर शर्मा, मृणाल अनामय, दौलत इमाम, राहुल पासवान, राजेन्द्र चौधरी, त्रिलोकी कुमार मांझी, नदीम अंसारी, राम शंकर कुमार पान, राजेश गर्ग, मिथिलेश कुमार निषाद, सत्येन्द्र नारायण, ओम प्रकाश मिश्र, हीरा सिंह वग्गा, राहुल सिंह चौहान, अमन कुमार, चिन्मय कृति सिंह, लालू सदा, अमर आजाद, मुन्द्रिका यादव, सुनील कुमार सिन्हा, पवन कुमार यादव, अभय जायसवाल

सहित नए नेतागण मौजूद रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त