कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर 28 दिसंबर को राजीव भवन में जिला स्तरीय सेमिनार
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
शिमला, 26 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर 28 दिसंबर रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 11 बजे जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। सेमिनार का विषय पार्टी का संघर्ष, सेवा और समर्पण रहेगा।
इस सेमिनार की अध्यक्षता प्रदेश सरकार के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी करेंगे। कार्यक्रम में शिमला जिला के सभी पार्टी नेता, पूर्व पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अग्रणी संगठनों एवं विभागों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, नगर निगम शिमला के सभी पार्षद एवं पूर्व पार्षदों सहित कांग्रेस समर्थकों को आमंत्रित किया गया है।
सेमिनार के दौरान पार्टी की विचारधारा, कार्यक्रमों तथा उसके ऐतिहासिक संघर्ष, सेवा और समर्पण पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी। साथ ही देश के सामाजिक, राजनीतिक और लोकतांत्रिक विकास में कांग्रेस पार्टी के बहुमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए विचार-विमर्श किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला



