सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर निगम ने एक ही दिन में वसूले 1.33 लाख रुपये
- Admin Admin
- Jan 21, 2026

जयपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा एवं चालान प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग एवं गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध शहर के विभिन्न जोनों में व्यापक स्तर पर कार्रवाई कर एक ही दिन में 1.33 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। अभियान के दौरान निगम की टीमों ने बाजारों, व्यावसायिक क्षेत्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर निरीक्षण कर नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों एवं प्रतिष्ठानों पर कैरिज चार्ज व जुर्माना लगाया। कैरिज चार्ज व सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में मुरलीपुरा जोन में 2,000, विद्याधर नगर जोन में 2,500, झोटवाड़ा जोन में 400, वैशाली नगर जोन में 1,000, मानसरोवर जोन में 6,000, सांगानेर जोन में 8,800,जगतपुरा जोन में 7,500, झालाना जोन मेें 2,400,मालवीय नगर जोन मेें 5,200, प्रहरी टीम (मुख्यालय) 24,500, आदर्श नगर जोन में 5,000,सिविल लाइन जोन में 7,000, किशनपोल जोन मेें 5,600,चालान प्रकोष्ठ, स्वास्थ्य शाखा (मुख्यालय) में 52,000,स्वच्छता प्रहरी द्वारा 3,800 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। नगर निगम जयपुर के आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है। नगर निगम जयपुर द्वारा इसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी निरंतर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आमजन और व्यापारी पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह बंद करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



