हरकी पैड़ी पर दो शेखाें के घूमने का वीडियाे वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल
- Admin Admin
- Jan 13, 2026

हरिद्वार, 13 जनवरी (हि.स.)। धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ व गंगा घाट क्षेत्राें में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक की चल रही मांग के बीच हरकी पैड़ी पर दाे शेखाें के घूमने का वीडियाे सामने आने पर सुरक्षा काे लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं। इस मामले में पुलिस ने जांच
शुरू कर दी है।
दरअसल, हरिद्वार के गंगा घाटाें पर गैर हिन्दू पर प्रतिबंध लगाने की मांग के बीच हरकी पैड़ी क्षेत्र में दाे शेख घूमने का वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों ने अपना नाम हबीबुल्ला और शाजिद बताते हुए कहा रहे हैं कि वे दुबई से आए हैं और वे हिंदुस्तान में कहीं भी घूम सकते हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ एवं सचिव उज्ज्वल पंडित का कहना है कि सूचना मिलने से पहले ही युवक मौके से निकल चुके थे और पुलिस को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है। दाेनाें ने आरोप लगाया है कि वायरल वीडियो से साफ होता है कि हरकी पैड़ी के माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है। अब इस मामले में कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। बड़ा सवाल यह कि जब हरकी पैड़ी पर गैर हिन्दुओं का प्रवेश निषेध है तो यह दोनों युवक वहां कैसे पहुंच गए, जबकि हरकी पैड़ी पर पुलिस चौकी भी है।
इस पूरे घटना के बाद प्रशासन और पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है कि ये युवक कहां से आए, किस उद्देश्य से धार्मिक क्षेत्र में इस वेशभूषा में मौजूद थे और क्या किसी नियम का उल्लंघन किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



