ऊना, 28 दिसंबर (हि.स.)। हरोली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत कुंगड़त हार में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर तेजधार हथियार चले। मारपीट में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई है। जिसमें पिता-पुत्र भी घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पहले पक्ष से ललड़ी निवासी एक युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि यह अपने पिता के साथ कुंगड़त हार में अपनी जमीन देखने गए थे। इस दौरान वहां कुंगड़त निवासी युवक व एक प्रवासी व्यक्ति वहां आ गए। उक्त लोगों ने इनका रास्ता रोक लिया और इनके साथ मारपीट की। इसके बाद जब इसे पिता व इसके चाचा इसे उपचार के लिए लेकर जाने लगे तो रास्ते में 3-4 युवक मोटरसाईकिल पर आए, जिन्होंने इन्हें धमकियां दी और कहां अगर दोबारा खेत में आए तो जान से मार देंगे। जाते-जाते एक युवक ने अपने हाथ में पकड़े तेजधार हथियार से इसके ऊपर प्रहार कर दिया। पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
उधर, दूसरे पक्ष से एक युवक ने बताया कि इसने कुंगड़त हार में जमीन लीज पर ली हुई है। इसने उपरोक्त जमीन पर लगाई फसलों को बचाने के लिये लकड़ी के डंडों से तारबंदी कर रखी थी। एक व्यक्ति ने उक्त बाड़ को उखाड़ दिया। जिस पर इसने उसको पूछा तो एक युवक ने इसके साथ मारपीट कर दी। इतने में एक व्यक्ति ने उस पर तेजधार हथियार से वार कर दिया। जिससे इसे चोटें आई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
उधर, एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
----------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल



