हेरोइन की बड़ी खेप के साथ युवक गिरफ्तार, 72 ग्राम चिट्टा बरामद

कुल्लू, 06 जनवरी (हि.स.)। थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने हेरोइन की बड़ी खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी का यह मामला मंगलवार सुबह उस समय सामने आया, जब भुंतर पुलिस टीम एएसआई बलराज के नेतृत्व में इलाके में गश्त पर थी। पुलिस टीम जब फोरलेन सड़क मार्ग पर बड़ा भुइंन स्थित रेन शेल्टर के समीप पहुंची, तो वहां मौजूद एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और छुपने का प्रयास करने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली, जिसके दौरान उसके कब्जे से हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई।

पुलिस ने मौके पर ही नशीले पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने बताया कि आरोपी की पहचान संजय कुमार (47) पुत्र अख्तर अली, निवासी गांव शीशामाटी, डाकघर ढालपुर, तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से कुल 72 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। साथ ही इस मामले से जुड़े अन्य संभावित नेटवर्क और संपर्कों की भी जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह