बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, सात लोगों पर मुकदमा, केबल जब्त
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
हरिद्वार, 25 दिसंबर (हि.स.)। ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पथरी क्षेत्र के ग्राम बुक्कनपुर में बड़ी कार्रवाई की है। 08 दिसंबर को विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी कर एलटी लाइन से डायरेक्ट केबल जोड़कर बिजली चोरी करते हुए कई लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। मौके से अवैध केबल उतारकर सील कर दिया गया और चेकिंग रिपोर्ट तैयार कर थाना पथरी में तहरीर दी गई।
जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अवर अभियंता अश्विनी कुमार, उपखंड अधिकारी लक्सर, लाइन स्टाफ व मीटर रीडर की संयुक्त टीम सुबह करीब 11.30 बजे ग्राम बुक्कनपुर पहुंची। जांच के दौरान शेर सिंह पुत्र मंगु, रकम सिंह पुत्र हरनाम, रोहतास पुत्र भरत उर्फ भगत सिंह, वेदपाल पुत्र बंसी, चंदन पुत्र वीरेंद्र, कदम पुत्र वीरेंद्र और नूर हसन पुत्र जमील द्वारा एलटी लाइन से डायरेक्ट केबल जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी। टीम ने मौके पर ही केबल उतरवाकर सील किया और विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत कार्रवाई की संस्तुति की।
उपखंड अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहाकि बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि ईमानदार उपभोक्ताओं के साथ अन्याय भी है। आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना कोतवाली पथरी के प्रभारी निरीक्षक मनोज नौटियाल ने बताया कि विद्युत विभाग की तहरीर प्राप्त हुई है। चेकिंग रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर संबंधित लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ऊर्जा निगम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों का साफ कहना है कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



