युवक पर फायरिंग करने वाला आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 02 जनवरी (हि.स.)। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र स्थित ग्राम दादूपुर गोविंदपुर में बीती 30 दिसंबर को हुई फायरिंग की वारदात में शामिल एक आरोपित अर्श पुत्र अलीम को पुलिस ने शुक्रवार काे गिरफ्तार कर लिया है।

अर्श कस्साबान मोहल्ले का रहने वाला है। रंजिश के चलते आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोदाम में काम कर रहे एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। अर्श के कब्जे से पुलिस ने एक देसी तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किया है। इस वारदात में शामिल आठ आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

आरोप है कि शाकिर पुत्र इस्लाम, निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर, गांव में 30 दिसंबर की रात अपनी दुकान में काम कर रहा था, तभी दो कारों में सवार होकर युवक वहां पहुंचे और शाकिर के ऊपर कई राउंड फायरिंग की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक बिल्डर, एक आढ़ती के पुत्रों समेत नौ आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। सभी आरोपित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि युवकों के दो गुटों में विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते गोदाम में काम कर रहे शाकिर पर हमला किया गया था। फरार चल रहे अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला