विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी, विदेश मंत्रालय से शिकायत

ऊना, 28 दिसंबर (हि.स.)। ऊना जिला में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने संरक्षक प्रवासी (प्रोटेक्टर ऑफ इमीग्रेशन) चंडीगढ़, विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर ऊना स्थित एक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ इमीग्रेशन एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच आरंभ कर दी है।

शिकायतकर्ता जगजीत सिंह निवासी हरोली ने आरोप लगाया कि उक्त ट्रैवल एजेंसी ने उन्हें स्लोवाकिया व बुलगारिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर धनराशि हड़प ली। उन्होंने अपनी शिकायत विदेश मंत्रालय के पास की थी। जिस पर जांच में सामने आया है कि संबंधित एजेंसी प्रवासन अधिनियम 1983 के तहत पंजीकृत नहीं है और उसे विदेश रोजगार के लिए भर्ती करने की अनुमति नहीं है। शिकायत के बाद आईएफएस प्रोटेक्टर ऑफ इमिग्रेशन चंडीगढ़ विदेश मंत्रालय के यशुदीप सिंह के माध्यम से ऊना पुलिस ने आरोपित ट्रैवल एजेंसी के संचालक के खिलाफ इमिग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन तफ्तीश में जुट गई है।

एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित ट्रैवल एजेंसी के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल