कुल्लू के काईस में भूमि पैमाइश के दौरान पटवारी पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

कुल्लू, 16 जनवरी (हि.स.)। जिला कुल्लू के काईस क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया, जब भूमि पैमाइश के लिए पहुंचे पटवारी और कानूनगो पर पुलिस की मौजूदगी में कथित तौर पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पंचायत प्रधान रोहित वत्स धामी की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुल्लू निर्मल सिंह पुलिस दल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

अस्पताल में उपचाराधीन घायल पटवारी भूप सिंह निवासी लगघाटी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वे नायब तहसीलदार के आदेशानुसार काईस क्षेत्र में भूमि की निशानदेही करने पहुंचे थे। उनके साथ पुलिस व अन्य विभागीय कर्मचारी भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व राउगी पंचायत के ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि नग्गर ब्लॉक के अध्यक्ष खेख राम द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है। इसी शिकायत के आधार पर राजस्व विभाग की टीम पैमाइश के लिए मौके पर गई थी।

भूप सिंह के अनुसार पैमाइश के दौरान नग्गर ब्लॉक के अध्यक्ष खेख राम अपने चार-पांच रिश्तेदारों के साथ वहां पहुंचे और कार्य का विरोध करने लगे। देखते ही देखते उन्होंने डंडों व हाथों से पटवारी पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें सिर, बाजू, मुंह और टांगों में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना की चारों ओर कड़ी निंदा की जा रही है। पटवारी-कानूनगो संघ ने भी रोष जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। संघ का कहना है कि सरकारी कर्मचारियों पर इस तरह के हमले कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

उधर, पुलिस ने पीड़ित पटवारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह