कुल्लू, 05 जनवरी (हि.स.)। थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी का यह मामला सोवमार को उस दौरान सामने आया जब पुलिस टीम इलाके में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को हेरोइन तस्कर के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई। पुलिस थाना भून्तर की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कुटिआगे स्थित एक रिहायशी मकान में दबिश दी गई । तलाशी के दौरान किरायेदार के कब्जे से 19 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रेम दास (37) पुत्र ढाले राम निवासी गाँव निंगणा डाकघर दियार तहसील भून्तर जिला कुल्लू के विरुद्ध पुलिस थाना भून्तर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त एवं नेटवर्क संबंधी पहलुओं की जांच की जा रही है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह



