हेरोइन तस्करी के आरोप में पंजाब के दो व्यक्ति गिरफ्तार

कुल्लू, 30 नवंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय ढालपुर के समीप पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पुलिस द्वारा पूरा किया जा रहा है। नशा तस्करी का मामला रविवार उस दौरान सामने आया जब पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि दो व्यक्ति नशा सप्लाई कर रहें हैं और होटल में ठहरे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सरवरी स्थित होटल बालाजी के कमरा नंबर 102 में दबिश दी, जहां से पुलिस ने दो व्यक्तियों के कब्जे से 7 . 52 ग्राम हेरोइन ( चिट्टा) बरामद की। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके हिरासत में ले लिया।

पुलिस अधीक्षक मदन लाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रवि कुमार (40) पुत्र ज्ञान चंद, निवासी हाउस नंबर 9415/2, वार्ड नंबर 5, स्ट्रीट नंबर 6, गुरु गोविंद स्कूल के पास, चंदर लोक कॉलोनी, बस्ती जोधेवाल, लुधियाना, पंजाब तथा प्रीतम सिंह (38) पुत्र सेवा सिंह, निवासी हाउस नंबर 1275, स्ट्रीट नंबर 5, चंदरलोक कॉलोनी, रोहन रोड बस्ती जोधेवाल लुधियाना, पंजाब के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि इन नशा तस्करों के तार कहां कहां जुड़े हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह