कुल्लू, 28 दिसंबर (हि.स.)। पर्यटन नगरी मनाली के अंतर्गत पुलिस ने वेश्यावृति का पर्दाफाश करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है तो वहीं चार महिलाओं को रेस्क्यू भी किया है। वेश्यावृति का मामला रविवार को सामने आया जब एसएचओ मनाली मनीष शर्मा, पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान सिमसा चौक के पास मौजूद थे। इस दौरान विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि मनाली एवं रांगड़ी क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा महिलाओं से वेश्यावृत्ति/अनैतिक देह व्यापार करवाया जा रहा है।
उपरोक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार दबिश दी गई जहां से पुलिस ने दो व्यक्तियों को वेश्यावृति करवाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया तथा चार महिलाओं को रेस्क्यू किया गया।
पुलिस अधीक्षक मदन लाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी निक्की परमार (22) उर्फ योगी, पुत्र कन्हैया परमार, निवासी 2/1 सपलू मोहल्ला, रायपुर कला बरई, तहसील घाटीगांव, जिला ग्वालियर (मध्य प्रदेश), धर्मेंद्र सोलंकी उर्फ छोटू (22), पुत्र श्री छत्रपाल सोलंकी, निवासी गांव व डाकघर केरूआ, तहसील मीतरवार, जिला ग्वालियर (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 4 एवं 5 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच एसएचओ मनीष शर्मा द्वारा की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह



