पुलिस ने खोये 82 मोबाइल स्वामियों को लौटाए

हरिद्वार, 01 जनवरी (हि.स.)। ऑपरेशन रिकवरी के तहत पुलिस ने लोगों को नववर्ष पर खुशियों की सौगात दी। पुलिस ने लोगों को खोए हुए 82 फोन ढूढ़कर लौटाए। नव वर्ष पर खोए मोबाइल पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन रिकवरी के तहत उत्तराखण्ड व अन्य राज्यों तक से खोए हुए मोबाइल पुलिस रिकवर कर रही है। ताजा मामला थाना कलियर थाने का है। पुलिस टीम ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से खोए हुए कुल 82 मोबाइल फोन रिकवर कर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की उपस्थिति में उनके स्वामियों को लौटाए।

बरामद किए गए मोबाइलों की बाजार कीमत लगभग 16 लाख से अधिक आंकी गई। अपने खोए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी दिखायी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला