जगदीशपुर पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, वांछित अभियुक्त गुजरात से गिरफ्तार

अमेठी, 23 दिसंबर (हि.स.)। अमेठी जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में जगदीशपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना जगदीशपुर क्षेत्र के ग्राम हारीमऊ में मिले शव के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए वांछित अभियुक्त को गुजरात राज्य से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल हथौड़ी भी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार बीते 14 दिसंबर 2025 को सूचना मिली थी कि ग्राम हारीमऊ में सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन कर शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान मनोज उर्फ मुक्खन (40) निवासी गूंगेमऊ, थाना जगदीशपुर के रूप में हुई। मृतक के भाई अजीत सिंह की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

घटना के शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 22 दिसंबर को प्रकाश में आए अभियुक्त दिलीप कुमार (26) निवासी जगधरपुर को सेवालिया, जनपद खेड़ा, गुजरात से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 13/14 दिसंबर की रात निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल पर विवाद के दौरान उसने अपने पिता शिवलाल और गांव के धर्मराज उर्फ डट्टू के साथ मिलकर मनोज की पिटाई की थी। उसने हथौड़ी से सिर व चेहरे पर वार किया, जबकि अन्य ने ईंट और लकड़ी से हमला किया। घटना को दुर्घटना दिखाने के लिए शव को सड़क किनारे साइकिल के साथ छोड़ दिया गया।

जगदीशपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में दो अन्य अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। फिलहाल अभियुक्त दिलीप कुमार के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी