हरिद्वार, 02 जनवरी (हि.स.)। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा जारी आदेश के क्रम में जनपद हरिद्वार में तैनात 29 जवानों को हेड कांस्टेबल से एडिशनल सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया गया है।
आज नगर और देहात क्षेत्र में आयोजित हुए अलग-अलग कार्यक्रमों में एसपी क्राइम व ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा तथा एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल द्वारा पद्दोन्नत हुए जवानों को स्टार पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर प्रमोशन की बधाई दी गयी। इस दौरान जवानों को और अधिक मेहनत के साथ कर्तव्य निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।
प्रमोट होकर एएसआई बनने वाले जवानों में रविन्द्र गौड़, सुभाष बुटोला, मनमोहन सिंह, राम आशिष यादव, दरम्यान सिंह रावत, रणजीत सिंह, प्रवीण कुमार, सरदार सिंह तोमर, अश्वनी यादव, मोहन लाल, संजीव कुमार, मुन्ना सिंह, मनोज कुमार शाह, श्याम बाबू, लक्ष्मण सिंह, कुंदन सिंह, अतर सिंह चौहान, बृजेश राणा, बलविंदर सिंह, प्रशान्त कुमार यादव, इतेन्द्र डबराल, रघुवीर, मनोज, जसवंत, सूरज पाल, बृजकिशोर, नवीन सिंह व गिरीश शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



