एसटीएफ ने पचास हजार के ईनामी काे दिल्ली से किया गिरफ्तार

प्रयागराज, 10 दिसंबर (हि.स.)। उप्र एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने बुधवार को पचास हजार के इनामी बदमाश को दिल्ली से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपित माफिया अतीक के भाई अशरफ का करीबी है। इसके खिलाफ बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसटीएफ के प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार इनामी प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अफसार अहमद पुत्र आजाद अहमद है। इसके खिलाफ वर्ष 2023 में बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में धारा 147,384,506,201,120 भी 195 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से यह फरार था। इसकी गिरफ्तारी के लिए पचास हजार का ईनामी घोषित किया गया था।

इनामी बदमाश की तलाश में एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में टीमें लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने बुधवार को साउथ दिल्ली जनपद के अमर कालोनी थाना क्षेत्र के सपना स्टैण्ड के कालका रोड के पास से अफसार अहमद को गिरफ्तार किया और आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल